नए साल के स्वागत में राजस्थान पी गया 77.82 करोड़ की शराब, अंग्रेजी की रही डिमांड

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 11:46:31

नए साल के स्वागत में राजस्थान पी गया 77.82 करोड़ की शराब, अंग्रेजी की रही डिमांड

साल 2022 शुरू हो गया हैं जिसका स्वागत सभी ने अपने तरीके से किया हैं। इसमें कई लोगों ने शराब पीकर सेलेब्रेशन किया। आपको जानकारी हैरानी होगी कि नए साल के स्वागत में राजस्थान 77.82 करोड़ की शराब पी गया जिसमें अंग्रेजी की डिमांड ज्यादा रही। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है। आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल यानी वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 70 करोड़ था। रोज की तरह 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक ही शराब की दुकानें खुली थीं।

आबकारी विभाग के अनुसार देशभर के कई राज्यों में नए साल के जश्न पर रोक थी। ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान पहुंचे थे। शराब की बिक्री में इजाफा की यही वजह है। आबकारी विभाग के डेटा देखें तो इस बार लोगों ने बीयर की तुलना में अंग्रेजी शराब को ज्यादा पसंद किया है। साल 2019 में लगभग 30 करोड़ रुपए की बीयर बिकी थी। इस बार ये आंकड़ा केवल 12 करोड़ 60 लाख रह गया। इससे साफ है कि इस बार अंग्रेजी शराब की डिमांड ज्यादा रही।

साल 2019 की बात करें तो उस समय नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने में राजस्थान पीछे नहीं रहा था। यहां 31 दिसंबर 2019 की रात तक पूरे प्रदेश में 1 अरब 4 करोड़ की शराब बिकी थी। उस समय आयोजन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी। लोगों ने होटल, पब, फॉर्म हाउस, रिसॉर्ट में जमकर जाम छलकाए थे। उस समय तो आबकारी विभाग ने होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों की पार्टियों में शराब परोसने के लिए अस्थायी लाइसेंस भी जारी किए थे। इस वजह से भी विभाग को बंपर कार्रवाई हुई।

ये भी पढ़े :

# बढ़ते कोरोना को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पांबदियां, बंद हुई 8वीं तक की स्कूल, शादियों में 100 की लिमिट

# राजस्थान : टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही आने लगे कोरोना के डराने वाले आंकड़े, मिले 355 नए संक्रमित, सिर्फ जयपुर में ही 224

# यूपी में 2150 केंद्रों पर आज से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, CM योगी बोले- ओमीक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं

# देश में आज से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्‍सीनेशन, सामने आई तस्वीरें

# दिल्‍ली में आज से 159 सेंटर्स पर लगेगी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन, पूरी लिस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com